मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- शहर के गांधी कॉलोनी में एसआईआर फार्म भरने में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए सभासद अमित पटपटिया एवं भाजपा की गांधी कॉलोनी की टीम ने पहल की है। इन्होंने संयुक्त रूप से लोगों को एसआईआर फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं को दूर किया। इसके लिए प्रतिदिन शाम सात बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिदिन सैकड़ो लोगों की फॉर्म भरने में सहायता की जा रही है। मुख्य रूप से 2003 की मतदाता सूची के आधार पर फार्म भरने में आ रही समस्याओं का समाधान तुरंत मौके पर ही किया जा रहा है। सभासद अमित पटपाटिया ने बताया कि मुल्क राज तगड़ा के नेतृत्व में कार्य कर रही है। इस टीम में भाजपा सेक्टर संयोजक संजीव अरोड़ा, अनिल वाधवा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन अरोड़ा, सुंदर दास, विवेक चुग्घ, राजकुमार ग्रोवर, दिनेश पुंडीर, हर्ष साहनी, मानस मलिक, पंकज तनेजा, न...