गढ़वा, अक्टूबर 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। वर्तमान पीढ़ी के लिए गांधी और शास्त्री सादगी व ईमानदारी के प्रेरणा स्रोत हैं। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निदेशक मदन केसरी ने उक्त बातें कही। उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक, प्राचार्य सीबी सिन्हा और उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। के द्वारा निदेशक ने कहा कि हमें अपने जीवन में बापू के विचारों को उतार कर समाज में सत्य, निष्ठा और सद्भाव की भावनाओं का मजबूत करना चाहिए। बापू का जीवन स्वदेशी तथा आत्मनिर्भरता का संदेश देता है जो आज के समय में देश को नई दिशा देने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...