प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान, स्वच्छता का संकल्प लिया गया। नगर पंचायत कुंडा में चेयरमैन ऊषा त्रिपाठी, प्रतिनिधि शिव कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण करने के बाद नगर पंचायत परिसर में सफाई किया। सभासदों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सीएचसी में अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी, कोतवाली में इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित, एसबीबी चिल्ड्रेन स्कूल में प्रबंधक डी.के. राही ने महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनको नमन किया। नगर पंचायत मानिकपुर में चेयरमैन चन्द्रलता जायसवाल, ईओ अतुल रघुवंशी ने ध्वजारोहण किया। सभासदों, कर्मचारियों संग सफाई कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...