रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर समस्त सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए, जबकि विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें पुलिस दल द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद जिला सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी के विचारों, उनके जीवन दर्शन तथा शास्त्री के आदर्शों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गांधी एवं शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जबकि देशभक्ति गीत गीत ए मेरे वतन ...