मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग व आईसीएचआर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सीनेट हाल में ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। उद्घाटन दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. संगीत रागी ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रवाद का दर्शन स्वामी विवेकानंद, टैगोर और गांधी के विचारों में झलकता है। प्रो. रागी ने पश्चिम की उस सोच को नकार दिया, जिसके अनुसार भारत कभी एक राष्ट्र था ही नहीं। उन्होंने बताया कि किस तरह सयुंक्त राज्य अमेरिका ने अपने राष्ट्र निर्माण हेतु कैथोलिक धर्म का सहारा लिया और आज क्यों अपनी राष्ट्रीयता की रक्षा के लिए यूरोप के देश सारी सहिष्णुता को ताक पर रख दूसरे मुल्कों से आने वालों को प्रतिबंधित...