कटिहार, अक्टूबर 7 -- सालमारी, एक संवाददाता गांधी उच्च विद्यालय कटिहार के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अरिहाना, आजमनगर की अंडर-17 बालिका कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में गांधी उच्च विद्यालय कटिहार को 23-13 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टीम की कप्तान संगीता, खिलाड़ी गुड्डी और नंदनी के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की बदौलत अरिहाना टीम ने पूरे फाइनल में एकतरफा बढ़त बनाए रखी। प्रतियोगिता के सभी मुकाबलों में टीम अभिजीत (अजेय) रही और अपने बेहतर तालमेल, संघर्ष एवं निरंतर अभ्यास से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।टीम की इस जीत के साथ अब विद्यालय की बेटियां प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के शिक्षक विप्लव कुमार, सुबोध कुमार, नेहा कृति एव...