बिजनौर, अक्टूबर 12 -- तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई थी। गांधी इंटर कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई ख़िताब अपने नाम किए। गांधी इंटर कॉलेज मनकुआ के छात्र-छात्राओं ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में कुमारी अंजलि 3 किलोमीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ व 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनी। लंबी कूद व तिगड़ी कूद में कुमारी निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेक में कुमारी स्वीटी दूसरे स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग में ऊँची कूद में तनिशा प्रथम व 4 गुणा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रही। कुमारी यशि ने लंबी कूद व 4 गुणा 100 मीटर में दूसरे, गोला फेक व चक्का फेक में मोहम्मद उज़ेफा दूसरे स्थान, सीनिय...