गया, जुलाई 12 -- गांधी इंटर उच्च विद्यालय कोंच में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्त्ति का अनवारण टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का नाम गांधी इंटर उच्च विद्यालय था और विद्यालय परिसर में गांधी जी की मूर्ति नहीं रहने से अधूरापन महसूस होता था। विद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्त्ति की स्थापना एक सराहनीय पहल है। इस कार्य के लिए विधायक ने प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार व विद्यालय परिवार को सामूहिक तौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रतिमा के चारों ओर शेड का निर्माण करवाने का सुझाव दिया। विधायक ने खेल स्टेडियम में चल रहे मशाल खेल प्रतिभा प्रतियोगिता में शिरक्क्त किया। छात्र प्रतिभागियों से मिलकर उन सभी को बधाई दी। बता दें कि इसमें कबड्डी, दौड़,साइकिल रेस,बॉलीबॉल सहित अन्य प्रतियोगिता शामिल थ...