मेरठ, अप्रैल 21 -- मेरठ। नौचंदी थानाक्षेत्र के गांधी आश्रम चौराहे के पास मोबाइल शोरूम में शनिवार देर रात कुंबल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी का पता सुबह के समय लगा, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। लाखों रुपये के 20 मोबाइल और 1.50 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली। पुलिस को तहरीर दी गई है। गांधी आश्रम चौराहे के पास संजय राजवंशी की मोबाइल किंग नाम से दुकान है। चोरों ने शनिवार देर रात करीब तीन बजे दुकान की छत में कुंबल किया और अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान से करीब 20 मोबाइल और गल्ले में रखी करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। रविवार सुबह करीब 10 बजे संजय राजवंशी का बेटा समीर राजवंशी दुकान पहुंचा तो चोरी का पता चला। पुलिस को सूचना दी। दुकान में चोरों ने सारा सामान खंगाल डाला। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर अध्यक्ष अकरम गाज...