चंदौली, मई 24 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर के मध्य चंद्रावती नाले पर स्थित शमशेर ब्रिज पर आए दिन लगने वाले जाम से आने जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान शुक्रवार की दोपहर शमशेर ब्रिज और गांधी पार्क पर जाम लगने के चलते बाजार के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके चलते राहगीरों तक का भी चलना दूभर हो गया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची काफी प्रयास के बाद जाम छुड़वाया। चकिया नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार नगर पंचायत के अलावा पुलिस प्रशासन ने खाका तैयार किया। जिसमें भारी वाहनों का नगर में प्रवेश बंद कराने के साथ ही पटरी व्यवसाईयों को नोटिस तक दी गई। जिसका असर कुछ दिनों तक रहा। लेकिन फिर बाजार में अतिक्रमण और जाम की समस्या खड़ी हो गई। वही अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने का असर ...