बोकारो, दिसम्बर 25 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन नंबर पहाड़ी धौड़ा स्थित सिंह पट्टी में मंगलवार मध्य रात्रि के बाद अमलो कांटा घर में कार्यरत सीसीएल कर्मी जुगनू कुमार के बंद क्वार्टर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी बीते 19 तारीख से किसी कार्य से अपने पैतृक गांव नालंदा गए हुए थे। क्वार्टर के समीप रहने वाले एक रिश्तेदार सौरभ सिंह ने बताया कि रात में उसी क्वार्टर में सोए हुए थे। देर रात करीब 2 बजे बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद वे सामने स्थित अपने क्वार्टर में गए थे। बुधवार सुबह जब उठे तो देखा कि सामने के दरवाजे की कुंडी टूटी थी अंदर में भी बंद दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए थे और अलमीरा सहित घर के दीवान व बक्से का सामान पूरा बिखरा हुआ था। इसके बाद तुरंत गांधीनगर पुलिस को सूचना दिया...