देहरादून, नवम्बर 26 -- कैंट विधायक सविता कपूर ने बुधवारको कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 45 गांधीनगर में विधायक निधि से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। विधायक सविता कपूर ने बताया कि यह निर्माण कार्य क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को जल निकासी एवं आवागमन में समुचित सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विकास कार्यों का क्रम जारी रहेगा। मौके पर क्षेत्रीय निगम पार्षद मीनाक्षी मौर्य, मनोज ठाकुर, विनोद तोमर समेत स्थानीय निवासी मौके पर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...