मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- शहर में राधाष्टमी पर्व पर अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांधीनगर स्थित श्री श्याम-श्याम मंदिर में शोभायात्रा निकाली गई। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधीनगर में श्री श्यामा श्याम मंदिर में राधा अष्टमी के पावन पर्व पर प्रात:काल से राधारानी जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया तत्पश्चात फूलों से सजे रथ पर विराजमान कराकर बैंड बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से गांधीनगर व आसपास के मुख्य मार्गो मंडीसमिति पटेल रोड संजय मार्ग से होते हुए मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई यात्रा मार्ग पर जगह जगह भक्तों ने परिजनों के साथ राधा रानी जी आरती करके पूजा की प्रसाद वितरण किया रास्ते में कई जगह राधा रानी जी की कृपा से भक्तों द्वारा कई प्रकार के भंडारे आयोजित किए गए,शोभायात्रा में भक्त जन बड़ी संख्या में मौजूद...