बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। शहर के गांधीनगर में बीएसए कार्यालय के सामने रोड को क्रास कर रही केबल में गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक फंस गया। केबल ट्रक में फंसने से सड़क के दोनो ओर लगे एक 11 केवी का पोल व एक घरेलू आपूर्ति का सीमेंट का पोल टूट गया। केबल टूटकर सड़क पर गिर गया। सीमेंट का पोल तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि 11 केवी का लोहे का पोल नीचे से टूटकर सड़क की तरफ झूल गया है। रात लगभग 10 बजे हुए हादसे के समय सड़क पर काफी ट्राफिक थी। सड़क पर बिजली का केबल गिरा देख लोग शोर मचाकर गाड़ियों को रोक रहे थे। केबल टूटने से सड़क पर अंधेरा छा गया था। घटना की सूचना एसडीओ अमहट आशुतोष कुमार को दी गई। विद्युत उपकेंद्र अमहट के कंट्रोल रूम में फोन कर एसबीआई फीडर की आपूर्ति बंद कराई गई। थोड़ी देर बाद वहां पहुंची बिजली विभाग की टीम ने केबल को क...