बोकारो, अप्रैल 13 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह बस्ती डीहवा में शनिवार दोपहर बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सीआईएसफ तथा पुलिस बल अवैध कोयले की छापामारी करने पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। पुलिस की उपस्थिति देख काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष जुट गए। और जमा कर रखे गए कोयले को उठाने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग जलावन के लिए कोयला लाते हैं बिक्री नहीं करते हैं। कहा कि हमारी जमीन सीसीएल द्वारा अधिग्रहण की गई परंतु न नौकरी मिला न मुआवजा मिला, वर्षों से मामला अधर में लटका है। हम सभी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। गांव के युवा पलायन करने को विवश हैं। हमलोग जलावन के लिए जमा कर रखे कोयले को उठाने नहीं देंगे। बाद में गांधीन...