गोड्डा, अगस्त 6 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। झूलन पधारो श्यामा, मिलन की रैन ... लाल तेरी अखिया नींद भर आईं ..., सहित शास्त्रीय संगीत की धुनों में पिरोकर की गई प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अवसर पर गांधीनगर दुर्गा मंदिर के समीप आयोजित झूलनोत्सव का। इस दौरान भजन गायक बनमाली झा जी महाराज ने एक से बढ़कर एक झूलन गीत सुनाकर देर रात तक श्रोताओं को भक्तिसागर में गोता लगाने को विवश कर दिया। उन्होंने प्रत्येक प्रहर के अनुसार भजन की प्रस्तुति की। तबले पर उनका संगत गायत्री चरण वत्स दे रहे थे जबकि सुनील कुमार झा, अरविंद झा सहित टोली ने समस्वर से भजन को दोहराकर चार चांद लगा दिया। झूलनोत्सव के दौरान पिछले दो दिनों से जगह- जगह भक्ति रस की धारा प्रवाहित हो रही है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के शांतिनगर मुहल्ला में निवर्तमान नगर उपाध्यक...