सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- सीतामढ़ी। जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता छात्र प्रमुख शंभू पंडित ने की। मौके पर विद्यार्थियों ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। छात्रावास अधीक्षक बिनोद बिहारी मंडल ने गांधी जी व शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस समय दुनिया आइंस्टीन के सापेक्षवाद, डार्विन के विकासवाद, न्यूटन के गतिवाद व मार्क्स के समाजवाद की धुरी के चारों तरफ घूम रहा था, उस समय अंग्रेजों की गुलामी की दास्तां में जकड़े भारत को मुक्त कराने के लिए महात्मा गांधी ने बुद्ध के सत्य अहिंसा के सिद्धांत को आत्मसात किया। उन्होंने सत्याग्रह, अनशन औ...