रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी के गुदरी स्थित काली माता का प्राचीन मंदिर स्थानीय धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा केंद्र है। यह मंदिर 65 सनातन हिंदू परिवारों द्वारा पीढ़ियों से संरक्षित किया जा रहा है। इस मंदिर की ऐतिहासिक महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता पूर्व काल में महात्मा गांधी ने यहां आकर माता के दर्शन किए थे। अनोखी परंपरा और धार्मिक मान्यताएं महावीर मंडल के पूर्व सदस्य शंकर प्रसाद और श्रद्धालु दिलीप राम ने बताया कि पूर्व में यहां देवी काली के अभिषेक की एक अत्यंत कठिन और श्रद्धापूर्ण परंपरा प्रचलित थी। तब पुजारी खौलते हुए गर्म दूध से स्नान कर माता का अभिषेक करते थे, जो श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था का विषय था। यद्यपि वर्तमान में यह परंपरा बंद हो गई है, लेकिन मंदिर की गौरवशाली...