गंगापार, फरवरी 23 -- स्थानीय कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट पसना में महात्मा गांधी की जीवन संगिनी कस्तूरबा की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में ट्रस्ट की उत्तर प्रदेश शाखा की नवनियुक्त प्रतिनिधि तनुजा मिश्रा ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हमें बा के नाम से बापू द्वारा स्थापित कस्तूरबा के पुण्य स्मारक से जुड़कर समाज की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि गांधी जी और कस्तूरबा का परस्पर प्रेम हम सबके लिए प्रेरणादायक है। नई पीढ़ी को बा और बापू के जीवन से संबंधित किताबों को पढ़कर उसे अपने जीवन में उतारना आवश्यक है। तभी हम देश और समाज के लिए एक अच्छे नागरिक साबित होंगे। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजी हुकूमत द्वारा महात्मा गांधी को आगा खां पैलेस पूना में कैद कर लिया गया था। उन...