जहानाबाद, जनवरी 30 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की। इस अवसर पर जदयू के नेता कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, त्याग एवं मानवता एवं विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं। नेताओं ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांतों को अपने कार्य एवं व्यवहार में आत्मसात करें। इस मौके पर उपस्थित सभी को बापू के बताए मार्ग पर चलने तथा सत्य, अहिंसा एवं सामाजिक समरसता के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर जदयू नेता सुजीत ...