मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कॉलेज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में बापू के स्वच्छता, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाकर उनपर चलना ही गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वच्छता पर गांधीजी के विचार आज स्वच्छ भारत के रूप में जन-जन को प्रेरणा दे रहे हैं। माल्यार्पण के बाद गांधी शांति प्रतिष्ठान और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के बीबीए सभागार में 'सामाजिक सुगठता में दलित: गांधी की दृष्टि' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. राय एवं मुख्य वक्ता प्रो. संजीव कुमार मिश्रा रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ गांधीवादी लक्षणदेव सिंह ...