गोड्डा, दिसम्बर 2 -- पथरगामा। मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे गांधीग्राम महुआसोल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर लीलकंठ साह के घर में घुस गई। हादसा उस समय हुआ जब लीलकंठ साह की पत्नी प्रभा देवी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं। अचानक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के कई घरों के सामने रखे ठेले और अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल 45 वर्षीय प्रभा देवी को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में 4 से 5 लोग सवार थे और सभी शराब के नशे में थे। गाड़ी गोड्डा की ओर से आ रही थी और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह गलत दिशा से नेशनल हाईवे-133 के सर्विस पथ पर चल रही थ...