गोड्डा, दिसम्बर 9 -- पथरगामा, संवाद सूत्र। गांधीग्राम के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि ऑटो पर सवार सभी 13 मजदूर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, महागामा थाना क्षेत्र के कोलवारा ग्राम के 13 मजदूर गोड्डा के एक ठेकेदार के साइड पर सड़क ढलाई का काम करने गए थे। काम समाप्त होने के बाद वे रात के वक्त ऑटो रिक्शा से गोड्डा से अपने गांव कोलवारा लौट रहे थे। जैसे ही वाहन एक होटल के समीप पहुंचा, ललमटिया की ओर से गोड्डा की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने डिवाइडर चढ़कर गलत साइड में आकर ऑटो को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया और सभी मजदूर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलत...