हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम ने सराय के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही हरकी पैड़ी तथा आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं से पॉलीथिन लेकर उनको कपड़े के थैले भी दिए। मेयर किरन जैसल और नगर आयुक्त नंदन कुमार ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मेयर जैसल ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण सबसे बड़ी पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक है। हमें इसके विकल्प को अपनाना होगा। इस दौरान सभी वार्डों में सफाई और जागरूकता अभियान भी चलाये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...