लखनऊ, अक्टूबर 2 -- जयंती पर संगोष्ठी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। यूपी कांग्रेस की ओर से गुरुवार को अपने प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं स्वतंत्रता सेनानी तथा संविधान सभा के सदस्य रहे मसूरिया दीन पासी की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर संगोष्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि देश में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और मसूरिया दीन पासी का जीवन सादगी, त्याग और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राज बहादुर ने की। पूर्व मंत्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के उपासक थे। उन्होंने पूरे विश्व को सिखाया कि बड़े से बड़ा संघर्ष भी बिना हिंसा के लड़ा जा सकता है। उनका जीवन सादगी, त्याग और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने समाज में व्याप्...