पटना, अगस्त 16 -- जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी को हराना मुश्किल नहीं है क्योंकि पचास प्रतिशत हिंदू अभी भी भाजपा के साथ नहीं हैं। हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, राममनोहर लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है। ऐसे लोग और मुसलमान साथ आ गए तो बीजेपी को परास्त किया जा सकता है। शनिवार को पटना हज भवन में मुस्लिम आबादी के साथ प्रशांत किशोर ने संवाद किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी को, लोहिया को या समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा मानने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है। भाजपाइयों ने नहीं लड़ी। उन्होंने मुस्लिम बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप हमारे साथ आए तो हम अगले दो साल में पूरे देश की राजनीति की दिशा बिहार की ओर कर देंगे। हम आपकी चिंता को 2027 में ही निप...