भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी गांधियन थॉट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार दास को असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार द्वारा धमकाए जाने मामले की बुधवार को जांच शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर गठित कमेटी के सदस्यों ने इस लेकर विवि में बैठक की। इसमें मामले पर चर्चा करते हुए जरूरी तथ्य जुटाने के लिए शिक्षकों को अपना-अपना पक्ष रखने देने का निर्णय लिया गया है। कमेटी मामले में दोनों शिक्षकों से अलग-अलग पूछताछ भी करेगी। जांच कमेटी में विवि के वरीय शिक्षक डॉ. सीपी सिंह, प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह, डॉ. अनिल तिवारी व जेपी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज सदस्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...