गिरडीह, अप्रैल 13 -- गांडेय। गांडेय सीएचसी परिसर में सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में एनक्वैश अवार्ड के विषय में चर्चा की गई। बता दें कि गांडेय प्रखंड के तीन आरोग्य मंदिर क्रमशः अहिल्यापुर, भदवा और अहिल्यापुर का चयन एनक्वैश अवार्ड के लिए किया गया है। 22 और 23 अप्रैल को केन्द्रीय कमेटी की टीम आरोग्य मंदिर का दौरा करने पहुंचेगी। निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रभारी ने तीनों आरोग्य मंदिर के सीएचओ के साथ बैठक करके कई निर्देश दिये। प्रभारी ने निरीक्षण के पूर्व भवन और परिसर की साफ सफाई, भवन और अहाते की दीवारों पर 6 प्रकार के लोगो बनवाने, योग स्थल, गार्डन तैयार रखने आदि का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वैश अवार्ड से सम्म...