गिरडीह, मार्च 18 -- गांडेय, प्रतिनिधि। राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि आगामी गांडेय विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उम्मीदवार हो सकती हैं। गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सरफराज अहमद सह वर्तमान राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद ने रविवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा के क्रम में उक्त बातें कहीं। दौरे के क्रम में जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर किया।इस क्रम में सरफराज अहमद महेशमुंडा, दासडीह, गांडेय, मनकडीहा, बदगुंदा, गजकुंडा, बाकीकला सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। पुनः अहमद गांडेय मोहदा मोड़ स्थित बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पड़ित के आवास पर पहुंचे। बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि गांडेय की धरती हमारी कर्मभूमि है। गांडेय की जनता हमेशा हमारे दिल में रहेगा। उ...