गिरडीह, अप्रैल 29 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न स्थानों में सोमवार शाम अचानक मौसम में बदलाव से क्षेत्र के कई स्थानों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से चारों ओर बर्फ की चादर बिछ गई। अचानक ओले गिरने से कई लोग भागकर छत के नीचे छुप गए। कई स्थानों में बड़े पेड़ गिर कर धराशायी हो गए। आंधी पानी से प्रखंड का मौसम सुहाना हो गया। लोगों को सप्ताह भर से चल रही तपिश भरी गर्मी से राहत मिली। सोमवार की शाम को फुलजोरी पंचायत के फुलजोरी, मोचियाडीह, पहरीडीह, कारोडीह समेत अन्य गांवों मे तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। साथ ही जमकर ओले भी गिरे। आंधी से पहरीडीह मुमताज के खपरैल के घर में करंज का मोटा पेड़ गिर गया। इससे घर के भीतर बंधे गाय, बैल व बछड़ों को हल्की चोटें आई। वहीं गांडेय डाकबंगला मुख्य सड़क पर कुछ जगह पर पेड़ की डालि...