गिरडीह, जून 4 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय के पुराना बाजार स्थित नव निर्मित शिव शक्ति धाम शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा यज्ञ परिसर से शुरू होकर पुराना बाजार, गांडेय बाजार, मोहदा मोड़ होते हुए छठ तालाब पहुंची। छठ तालाब में यज्ञ के आचार्य पंडित चिन्तामणि कम्हें के द्वारा विधि - विधान से कलश का पूजन करवाया गया और कलश में जल भरवाया गया। इस क्रम में मुख्य यजमान सहित अन्य लोगों ने पुराना बाजार, मोहदा मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, दुबे बाबा, प्रखंड परिसर शिव मंदिर, अन्नपूर्णा मंडा, दुर्गा मंडा में माथा टेका। कलश यात्रा गांडेय बाजार, भयहरण मंडा, मोहनडीह होते हुए यज्ञ परिसर पहुंची। बता दें कि उक्त कलश यात्रा में 701 महिलाएं और कन्याकुंवारियों ने जल उठाया था। सभी महिलाएं ...