गिरडीह, जनवरी 12 -- गांडेय। गांडेय के गांधीनगर स्थित खेल मैदान में सोमवार से गांडेय बिग बैश नामक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष निखिल कुमार, सचिव अजय वर्मा, कोषाध्यक्ष निवास कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रजत तिवारी, उप कोषाध्यक्ष विकास रवानी, उपसचिव शशि साव, मीडिया प्रभारी राजा शर्मा सहित कमेटी के अन्य सदस्य टूर्नामेट शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी और भाजपा नेता मनीष वर्मा उपस्थित रहेंगे। बता दें कि उक्त टूर्नामेंट का आयोजन आइपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही है। 25 दिसंबर को टूर्नामेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की नीलामी की गई थी। टीम प्रबंधन ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की बोली लग...