गिरडीह, नवम्बर 26 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में मंगलवार रात चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी चोर चोरी करने में असफल रहे। चोरों के चोरी करने का प्रयास सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। यह फुटेज सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों की संख्या तीन है। जानकारी के अनुसार, गांडेय बाजार स्थित कामदेव ज्वेलर्स में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की गश्ती वाहन को देखकर चोर दुकान में चोरी नहीं कर पाए। सुबह जब ज्वेलरी दुकान संचालक दुकान पहुंचा तो ताला टूटा हुआ देख घबरा गया। हालांकि शटर खोलने में असमर्थ होने के कारण बड़ी चोरी की घटना होने से बच गई। सूचना पर गांडेय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। ज्वेलर...