गिरडीह, जून 28 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित एक राशन दुकान और एक घर से गुरुवार रात चोरों ने चोरी कर ली है। भुक्तभोगी दुकान संचालक छोटे स्वर्णकार और गृह स्वामी गुड्डू पाठक को शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर गांडेय पुलिस दोनों भुक्तभोगी व्यक्तियों के घर पहुंची और जांच पड़ताल की। दोनों भुक्तभोगी शुक्रवार को गांडेय थाना में आवेदन देकर पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। गृह स्वामी गुड्डू पाठक ने आवेदन के माध्यम से कहा कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के पिछले भाग स्थित ईंट की दीवार में सेंध मारकर घर में प्रवेश किया और घर में रखे 18 हजार रुपये नगद, बर्तन, कपड़ा और बक्सा चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में प्रवेश करन...