गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर पंचायत के लखनपुर गांव निवासी अब्दुल वहाब के 22 वर्षीय पुत्र आसीफ अंसारी की मौत केरल में बिजली के करंट की चपेट में आने से गुरुवार को हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से युवक का शव शनिवार की सुबह हवाई जहाज से रांची एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है। बता दें कि मृतक आसीफ अंसारी दो-तीन महीने पूर्व ही अपने आस-पास गांव के मित्रों के साथ केरल गया था। वह केरल के पुतियाडीह नामक जगह पर दीवार पर पुटी पेंट करने का काम कर रहा था। इसी बीच वह बिजली करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि आसीफ अंसारी अपने दो भाई और बहन में सबसे बड़ा था। आसीफ की मौत ...