नोएडा, अप्रैल 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली से गांजा लाकर शहर के अलग-अलग हिस्से में बेचने वाले तस्कर को नारकोटिक्स और फेज वन थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सेक्टर-10 की जेजे कॉलोनी निवासी राजेश के रूप में हुई। उसके पास से छह किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा समेत अन्य शहरों के अलग-अलग थानों में सात केस दर्ज हैं। फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध तरीके से गांजे की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नारकोटिक्स और स्थानीय पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के क्रम में ही मंगलवार सुबह टीमों को सूचना मिली कि सेक्टर दस के जेजे कॉलोनी में रहने वाला राजेश गांजे की खेप की आपूर्ति करने जा रहा है। टीम ने घेरेबंदी कर राजेश को थानाक्षेत्र स्थित बिजली घर के प...