मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक तस्कर को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं ककरौली पुलिस ने एक आरोपी को साढे छह किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे रोड एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर खडा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अनीस निवासी गांव गढी सरवट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। वह गांजा को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया है। वहीं ककरौली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के अंतर्गत आरोपी जागम निवासी कम्हेडा थाना ककरौली को खाईखेडा से टन्ढेडा मार्ग पर स्थित ट्यूबवै...