छपरा, जून 13 -- छपरा/सोनपुर, हमारे संवाददाता/संवाद सूत्र। गांजा रखने का गलत आरोप लगाकर यात्री से वसूली करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सारण पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, सैप चालक व होमगार्ड शामिल है। वाहन चेकिंग के दौरान दरियापुर से हाजीपुर जा रहे वाहन सवार को नयागांव में रोक कर गाड़ी में गांजा ले जाने का गलत आरोप लगाते हुए जेल भेजने की धमकी देने वाले तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय र्कावाई भी की जायेगी। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि नयागांव थाना को सूचना मिली कि दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा भुआल के रहने वाले पंकज कुमार रात्रि में अपने स्टाफ रुपेश के साथ दरियापुर से हाजीपुर जा रहे थे। इस दौरान नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बहेरवा गाछी निचली रोड में डायल-112 की पुलिस टीम ने उनक...