रांची, अप्रैल 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गेतलसूद निवासी राजो देवी को गांजा रखने और बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि गुप्त सूचना पर डीआईजी सह एसएसपी और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर बुधवार को सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान राजो देवी के घर पुलिस ने 850 ग्राम गांजा जब्त किया था। छापेमारी टीम में एसआई उत्तम कुमार पासवान, एएसआई सुशीला मुर्मू और पुलिस के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...