आजमगढ़, नवम्बर 29 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात लालगंज कस्बा के पकड़ी खुर्द मोड़ के पास गांजा बेच रहे हेड कास्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 38 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़ा गया हेड कांस्टेबल लालगंज सीओ कार्यालय में पैरोकार के पद कर कार्यरत है। इधर एसपी ने पकड़े गए हेड कांस्टेबिल को निलंबित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। वाराणसी जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र के अशोक नगर कालोनी दनियालपुर नक्कीघाट निवासी दीपक चौधरी आजमगढ़ में हेड कांस्टेलब के पद पर कार्यरत है। वह सीओ लालगंज कार्यालय में डाक पैरोकार के पद पर काम करता था। वह पुलिस वर्दी की आड़ में गांजा का भी कारोबार करता था। लालगंज कस्बा में वह गांजा बेचता था। शुक्रवार की रात में देवगांव कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की लालगंज कस्बा ...