मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- चुनार(मिर्जापुर)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में एक गुमटी से गाजा बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गाजा बेचने वाला व्यक्ति एक दूसरे व्यक्ति को धमकाते हुए दिख रहा है। वीडियो में गाजा बेच रहा युवक बेख़ौफ़ हो अपना नाम विनोद यादव और गाजा बिकवाने वाले का नाम टिंकू सिंह माफिया बता रहा है। जिससे बल्लीपुर में कभी भी बड़ा बवाल, घटना हो सकता है।इन दिनों क्षेत्र के धौंहा,बल्लीपुर, उदित नगर,शक्तेशगढ,जौगढ़ आदि गांवों में खुलेआम धड़ल्ले से गाजा आदि का धंधा जोरो पर फल फूल रहा है।जिससे क्षेत्र में युवा नशे के आदि हो रहे है। अपराध भी बढ़ रहा है। शिकायत करने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने अपना नाम न लिखने पर कहा कि काफी दिनों से गांव में गाजा आदि मादक पदार्थ बेचा जा रहा है। नशे के लिए लोग चोरी जैसे अपराध को अंजाम दे र...