नोएडा, अगस्त 15 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-दो थाना क्षेत्र स्थित पुस्ता रोड पर पांच दिन पहले एक व्यक्ति पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए बाइक सवार ने रोक लिया। आरोपी ने उसकी जेब से 47 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी निवासी हकीम ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करते हैं। 11 अगस्त की दोपहर वह फेज-दो थाना क्षेत्र के ककराला गांव आए थे। वह पैदल ही साईं मंदिर से पुस्ता होकर बंद पड़ी फैक्टरी वाले रास्ते से जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार ने आवाज देकर रोक लिया और उसने गांजा बेचने का आरोप लगाया। आरोपी ने तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी बीच जेब में हाथ डालकर 47 हजार रुपये निकाल लिए। फोन पर बात करते हुए डराते हुए दूर जाकर खड़े होने को बोला। फिर ब...