धनबाद, जून 15 -- धनबाद। नशे का कारोबार करने वाला संजीव साव एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हीरापुर चिरागोड़ के प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर तीन स्थित धोबी मुहल्ला में वह गांजे की पुड़िया बेच रहा था। धनबाद थाना की पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर उसे पकड़ा। 16 अगस्त 2024 को भी पुलिस ने उसे गांजा बेचते दबोचा था। डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम ने संजीत की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वह आदतन अपराधी है। उसके पास से एक-एक किलो गांजे के दो पैकेट मिले हैं। संजीत साव धोबी मुहल्ले में किराना दुकान चलाता है। दुकान की आड़ में ही वह नशेड़ियों को गांजे की पुड़िया बेचता है। पिछले साल तत्कालीन डीएसपी दीपक कुमार और धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने संयुक्त रूप से दबिश देकर उसे दबोचा था। जेल से निकलते ही उसने फिर से गांजा तस्करी शुरू कर दी। डीएसपी...