प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त गैंगस्टर आरोपी की पत्नी की तीन करोड़ से अधिक की सम्पत्ति के बाद उसके घर मिले दो करोड़ रुपये नकद भी जब्त किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट ने इस बाबत आदेश दिया है। अभी इनकी और सम्पत्ति की भी जांच पुलिस कर रही है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर मुहल्ला निवासी गांजा तस्कर गैंगस्टर में जेल में है। उसकी रीना मिश्रा के पास से बीते दिनों दो करोड़ रुपये से अधिक की नगदी, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था। 24 घंटे लगातार नोटों की गिनती और बरामदगी में पुलिस टीम लगी रही। जेल में बंद गैंग सरगना राजेश की पत्नी रीना मिश्रा, बेटे विनायक मिश्र, बेटी कोमल मिश्रा, सहयोगी अजीत कुमार मिश्रा और यश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। रीना मिश्रा के खिलाफ गैंगंस्टर, धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट समेत आठ मुकदमे...