अल्मोड़ा, अगस्त 31 -- विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस श्रीकांत पाण्डेय ने गांजा तस्करी के एक मामले में फैसला सुनाया है। न्यायाधीश ने अभियुक्त को जेल में बिताई 13 दिन कारावास के अलावा 23 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। अधिवक्ताओं के मुताबिक, चार नवंबर 2022 को सल्ट एसओ अजेंद्र कुमार टीम के साथ सराईखेत गांव के की ओर गश्त पर थे। बजवाड पुल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नमन अग्रवाल निवासी गूलरघट्टी रामनगर नैनीताल बताया। टीम ने अभियुक्त के बैग की तलाशी ली, तो अंदर से 10.80 किलो गांजा निकला। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला कोर्ट पहुंचा तो अभियुक्त ने गांजा तस्करी का आरोप कबूल लिया। इस पर अधिवक्ता ने दलील दी कि अभियुक्त की उम्र कम है और उसने अपना गुनाह कबूल किया है। इससे उसकी सजा मे...