मेरठ, सितम्बर 17 -- लोहियानगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले पति और देवर पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया। महिला का आरोप है पति ने उल्टा महिला के खिलाफ ही थाने में अपना सिर फोड़ने की तहरीर दी। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। न्यू इस्लाम नगर निवासी गजाला मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया पिछले डेढ़ साल से लिसाड़ी गेट के मदरसे वाली गली निवासी अपने शौहर कलीम से विवाद चल रहा है। जिसके चलते गजाला पति से अलग इस्लामनगर में किराए पर रह रही है। महिला का आरोप है नौ सितंबर को उसका पति कलीम अपने भाई हारून को साथ लेकर गजाला के घर पहुंचा। जहां दोनों ने मारपीट की। पीड़िता का आरोप है उसका शौहर गांजा तस्कर है। उसकी थाने में भी अच्छी सांठगांठ है। इसी के चलते कलीम ने उल्टा पत्नी पर ही अपना सिर फोड़ने...