प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। जेल में बंद गांजा तस्कर गैंगस्टर की जेल में बंद पत्नी और बेटे तथा अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी से जमानतदार बनाने के मामले में फिर केस दर्ज हुआ। इसके पहले फर्जी जमानतदार की जांच में करोड़ों की नकदी, गांजा, हेरोइन मिलने पर पत्नी बेटे को जेल भेजा गया था। मामले की चर्चा फिर तेज हो गई है। मानिकपुर नगर पंचायत के मुंदीपुर मोहल्ला निवासी अर्जुन प्रसाद मिश्रा के नाम से जेल में बंद मादक पदार्थ माफिया, गैंगस्टर राजेश मिश्रा के जमानत का वेरीफिकेशन थाने पहुंचा। पुलिस ने अर्जुन को थाने बुलाकर जमानत लेने की तस्दीक की तो उसने अनभिज्ञता जताई। उसने कहा कि राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा, बेटे विनायक मिश्रा ने उससे धोखे से आधार कार्ड और जमीन के खतौनी की फोटोकॉपी ली थी। उसने न कहीं कोई हस्ताक्षर किया है न किसी ...