मैनपुरी, जुलाई 21 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मही में पुलिस ने छापेमारी कर एक अधेड़ को ढाई किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसी गांव से एक युवक को तमंचा के साथ पकड़ा। दोनों आरोपियों को थाने लाया गया और मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली के ग्राम नगला मही में ग्रामवासी बालकिशन पुत्र कामता प्रसाद गांजा लेकर आया है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और बालकिशन को 2.855 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाया गया और मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी बरामद गांजा ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने के लिए लाया था। उसके खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...