हापुड़, जुलाई 7 -- धौलाना,संवाददाता। एसपी के दिशा निर्देश पर धौलाना पुलिस ने अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर केस दर्ज करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया । जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह के दिशा निर्देश पर अभियान चलाया गया । जिसमें मुखबिर की सूचना पर वसीम पुत्र जमशेद निवासी ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना को पिपलैडा ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस एक किलो 110 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर केस दर्ज करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...