गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद। विजयनगर पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सवा दो किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन और आर्मी ग्राउंड के पास पुड़िया बनाकर गांजा बेचते थे। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि एक मई को विजयनगर पुलिस आर्मी ग्राउंड के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक महिला समेत दो आरोपी तेज कदमों से जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने रुकने को कहा तो दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। महिला और पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो दोनों आरोपियों के पास से सवा दो किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। एसीपी के मुताबिक महिला की पहचान सम्राट चौक के पास रहने वाली फरहा तथा पुरूष की पहचान बंजारा चौक मिर्जापुर निवासी मोहसिन उर्...